प्रेम-प्रसंग में 30 वर्षीय पूर्व पंसस को घर से बुलाकर गला दबाकर हत्या कर शव गंगा में बहाया ।।
- घटना के सातवें दिन मृतक की माँ के बयान पर कुल 13 लोगों पर हत्या का केस दर्ज
- तीन बच्चे की माँ से तीन वर्ष से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
- इसे लेकर पूर्व में भी हुई थी मारपीट व पंचायती
बसंत कुमार चौधरी/नवगछिया। नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के भवानीपुर गाँव निवासी प्रसादी दास के पुत्र पूर्व पंसस रमेश कुमार 30 वर्ष की प्रेम प्रसंग में स्माइलपुर थाना क्षेत्र के बसगढ़ा गाँव बुलाकर गला दबाकर हत्या कर शव को गंगा की तेज धार में बहा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना विगत 17 अक्टूबर की रात की है। मामला पूरी तरह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। 17 अक्टूबर की रात से लापता रमेश के घरवालों ने एक सप्ताह तक खोजबीन किया, इतने दिन घर नही लौटने पर 24 अक्टूबर को मृतक की माँ मीणा देवी के बयान पर भवानीपुर ओपी में हत्या का केस दर्ज हुआ। मृतक रमेश कुमार एक बहन और तीन भाई में मंझला पंचायत के पूर्व पंसस भी थे। सामाजिक कार्यों में रुची रखते थे। बताया जा रहा है कि मृतक का नारायणपुर के धर्म दास की पत्नी, तीन बच्चे की माँ पिंकी देवी से पिछले तीन वर्ष से गहरा प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिंकी देवी का मायके स्माइलपुर थाना के बसगढ़ा गाँव के गोपाल दास की पुत्री है।
बताया जा रहा है कि मृतक रमेश और प्रेमिका पिंकी देवी के पति धर्म दास दोनो मित्र थे। पिंकी को तीन पुत्र है। इस बीच पिंकी के पति धर्म दास कुछ दिन के लिए बाहर कमाने निकला। इधर दोस्त की पत्नी से नजदीकियां बढ़ी जो धीरे धीरे प्रेम प्रसंग का रूप ले लिया। विगत छह माह पूर्व ही जब ये बात धर्म और उसके भाई को पता चला तो रमेश के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसे लेकर भवानीपुर ओपी में आवेदन भी दिया गया था और सामाजिक स्तर पर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया था। परीजन ने बताया कि 17 अक्टूबर को पिंकी देवी ने रमेश को शादी करने की बात कहकर स्माइलपुर बसगढ़ा मायके बुलाया। रात साढ़े नौ बजे मृतक अपनी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या- बीआर 10 एसी 1239 से घर मे बिना कुछ कहे निकल गया। रात बीतने के बाद जब रमेश घर नही लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन घरवालों को रमेश का कही कोई सुराग नही मिला।
मोटरसाइकिल भी गायब और मोबाईल बंद बता रहा था। अंततोगत्वा किसी अनहोनी से शाशंकित घरवाले डरे सहमे घटना के सातवें दिन 24 अक्टूबर को भवानीपुर ओपी पहुंचे और घटनाक्रम के आधार पर कांड दर्ज कराया। जिसके बाद भवानीपुर ओपी पुलिस जांच में जुटी और त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रेमिका पिंकी देवी को मायके से गिरफ्तार कर लिया। भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पिंकी देवी ने स्वीकरोक्ति बयान में पुलिस के समक्ष स्वीकारा है। पुलिस को पिंकी ने बताया कि रमेश के घर घुसते ही पिता, भाई-चाचा ने मिलकर पहले लाठी से पिटाई किया। फिर गले पर लाठी रखकर और पेट फाड़कर हत्या कर दिया। आधी रात को आसपड़ोस के लोग शोर सुनकर जब घर पहुंचने लगे तो रमेश के शव को उठाकर स्माइलपुर गंगा नदी में फेंक दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा प्रेमिका पिंकी को मायके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बांकी लोग घर छोडकर फरार है, पुलिस छापेंमारी कर रही है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार होगा।
- मृतक के घर नही मनी दिवाली, मृतक की माँ-पिता समेत भाई बहन का है रोरोकर बूरा हाल
इधर घटना के आठवें दिन भी मृतक के घर खाना नही बना। मृतक की माँ मीणा देवी, वृद्ध पिता प्रसादी दास, बहन नूतन, बड़ा भाई राजेश कुमार औऱ शैलेश कुमार समेत सभी का रोरोकर बूरा हाल है। घटना को लेकर मंगलवार को समाजसेवी गौतम प्रीतम, अजय रविदास, दिलीप कुमार व दर्जनों समाजसेवियों ने मृतक रमेश के घर पहुँचकर परीजन को ढांढस व सांत्वना दिया। मृतक के चाचा संजीव कुमार व अन्य समाजसेवियों ने नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज से हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।