Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज प्रखंड सभागार मे निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर18 नम्बर से पंचायत चुनाव कि नोमनेशन कि तैयारी को लेकर शिक्षकों के साथ अहम बैठक।।

IMG 20211118 WA0007

सुलतानगंज प्रखंड सभागार मे निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर18 नम्बर से पंचायत चुनाव कि नोमनेशन कि तैयारी को लेकर शिक्षकों के साथ अहम बैठक।।

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के सभागार मे 18 नम्बर से शुरू होनेवाली पंचायत चुनाव के नोमनेशन कि तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किए गए।इस बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मु, सीडीपीओ उषा देवी,सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ,कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने संयुक्त रुप से 18 नम्बर से पंचायत चुनाव कि नोमनेशन कि तैयारी को लेकर प्रखंड के तमाम शिक्षक एंव कंम्प्यूटर ओपरेटर के साथ बैठक किए । बैठक कि अध्यक्षता कर रहे निर्वाचन पदाधिकारी मनोज.कुमार मुर्मू ने सभी को पंचायत चुनाव के नोमनेशन कि तैयारी की रुप रेखा के बारे में विस्तार से बताए गए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने मिडिया को बताया कि 18 नम्बर से पंचायत चुनाव का नोमनेशन कि शुरुआत कि जा रही हैं।इसको लेकर शिक्षकों एंव कंम्प्यूटर ओपरेटर के साथ बैठक कि गई जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई। नोमनेशन के लिए मुखिया पद के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं।,वार्ड के लिए 18काउंटर काउंटर बनाए गए हैं। पंच के लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं।, सरपंच के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं।,पंचायत समिति सदस्य के लिए 2 काउंटर बनाए गए हैं।दो सो गज कि दुरी मे सभी सर्मथकों को रहने का आदेश दिए।साथ ही दो सो गज की दुरी पर बेरेकेंटिंग एंव पुलिस बल कि तैनाती कि जाएगी।इस दौरान तमाम शिक्षक एंव कर्मचारी मौजुद थे।

Exit mobile version