सुलतानगंज मे देररात कडी सुरक्षाओ के बिच बिहला बिषहरी प्रतिमा का हुआ विर्सजन।

सुलतानगंज मे देररात कडी सुरक्षाओ के बिच बिहला बिषहरी प्रतिमा का हुआ विर्सजन।

IMG 20220819 WA0119

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे देररात बिहला बिषहरी प्रतिमा का विर्सजन हर्षोल्लास के साथ करते हुये नमन आंखों से मां बिहला बिषहरी प्रतिमा को अंतिम विदाई दिये।इसको लेकर देररात तक बिहला बिषहरी प्रतिमाओं को देखने के लिये भक्तों कि भीड शहर एंव प्रखंड के विभिन्न जगहों के लोग पहुंचे हुये थे।वहीं सभी भक्तों ने बिहला बिषहरी मंदिर पहुचकर मां बिहला बिषहरी का दर्शन करते हुये माता के जयकारे लगाते हुये ढोल बाजा गाजा के साथ मां बिहला विषहरी प्रतिमा का विर्सजन गंगा घाट सहित पोखर मे किये गये।इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *