जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनवाने पर आवेदकों से की जा रही अवैध वसूली,कर्मचारी को किसी अधिकारी का कोई भय नहीं ।।
जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनवाने पर आवेदकों से बिहपुर अंचल के आरटीपीएस काउंटर पर अपने आवेदन वेरिफिकेशन काम के ऐवज में यहां मौजूद कर्मी को पहले नजराना देना परता है।
नजराना देने वाले आवेदक को काउंटर के अंदर बुलाकर काम कर दिया जाता है जबकि नजराना नहीं देने वाले आवेदक काउंटर खिड़की के बाहर घंटों खरे रहने को मजबूर रहते हैं सोमवार को दिन में यहां ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कई लोग काउंटर के अंदर में जाकर अपना आवेदन जमा करते मिले।
READ ALSO….. डुमरिया बुजुर्ग भगवती मंदिर में सिनेमा स्टेज स्टार गायिका के आगमन पर उमड़ी भीड़
उनसे पूछने पर बताया कि कर्मचारी को 50 रूपया पर कागज दिया तो उन्होंने काउंटर के अंदर बुलाकर मेरा आवेदन वेरिफिकेशन कर दिया ।
आपको बता दे कि यह नजारा सिर्फ आज का नहीं है यह आपको प्रत्येक दिन देखने को मिल जाएगा वही जिस दिन किसी अधिकारी का निरीक्षण का कार्यक्रम रहता हे उस दिन यहां पर सब कुछ All is Well दिखाने कि पुरी कोशिश कि जाती है इस बारे में जब काउंटर कि कर्मी से बात कि गईं तो उनका सीधा कहना था कि आपको जहा जाना है जो करना है किजिए यहां ऐसा ही होता है।
SDO उत्तम कुमार ने कहा कि इस मामले कि जांच कराई जायेगी वहीं दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई कि जायेगी।।