सुल्तानगंज के दिलगौरी गांव में गांव के पड़ोसी द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा।

सुल्तानगंज के दिलगौरी गांव में गांव के पड़ोसी द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा।

IMG 20220114 WA0008

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी वार्ड नंबर 10 में गांव के पड़ोसी द्वारा जमीन पर बायजबरन अवैध कब्जा का मामला प्रकाश में आया है । वहीं इस मामले में जमीन मालिक मोहम्मद पप्पू अंसारी ने बताया कि हमारे द्वारा यह जमीन डेढ़ बीघा 2012 में शीबेन्द्र नारायण सिंह से खरीदी गई थी जिसका खाता संख्या 167 , खसरा 771 है। जो गांव के पड़ोसी मोहम्मद रुस्तम मंसूरी दूसरा मोहम्मद नसीम मंसूरी तीसरा जाकिर मंसूरी चौथा जब्बर मंसूरी द्वारा हथियार के बल पर बाय जबरन जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इसका विरोध करने पर गोली मारकर जान मारने की धमकी बार-बार दिया जा रहा है।

IMG 20220114 WA0009

इस मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत करते हुए जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। साथ ही अंचलाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर जमीन पर घेराबंदी व न्याय की गुहार लगाए गए है। वही गांव के दबंगों द्वारा जमीन पर तरके सुबह हथियार दिखाते हुए जमीन पर मिट्टी व बालू गिराते हुए घेराबंदी करने का प्रयास करने पर जमीन मालिक थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया है। वही पुलिस घटना की तहकीकात करते हुए घटना स्थल पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाबुझाकर मामला को शांत कराते हुए शानिवार को जनता दरवार में आने की बात कही गयी। तभी मामला दोनों पक्षों के द्वारा शांत देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *