भागलपुर सुलतानगंज मे गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना अध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा दिलगौरी 9 नंबर वार्ड के बिंद टोला में छापेमारी कर विश्वनाथ बिंद पिता स्वर्गीय सरयुग बिंद के घर से 30 लीटर देसी शराब तथा दिलीप बिंद पिता स्वर्गीय गिरीश बिंद के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि विश्वनाथ बिंद अपना घर सरोजिनी देवी जो उसकी सगी बहन है उसको भारे पर दे दिया है। वहीं सरोजनी देवी तथा उसकी बेटी रिमा देवी द्वारा देशी शराब बना कर मिर्जा गांव में बेचा जाता है। वहीं विश्वनाथ बिंद की बेटी अंजी कुमारी तथा दिलीप बिंद की पत्नी को प्रशासन द्वारा छोड़ दिया गया ।और जप्त किया गया देशी शराब स्थानीय थाना ले जाया गया है। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार रेड करने के बावजूद दिलगौरी बिंद टोला में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे दिलगौरी बिंद टोला बासी काफी परेशान हैं ।बता दें कि शराब माफियाओं द्वारा नवयुवकों पर आरोप लगाया जा रहा है कि इन्हीं सब लोगों के द्वारा प्रशासन बार-बार रेड कर रही है। जिससे पढ़ाई करने वाले नवयुवक दहशत में हैं।
नहीं थम रहा सुल्तानगंज दिलगौरी बींद टोला में देशी शराब का अवैध कारोबार।
नहीं थम रहा सुल्तानगंज दिलगौरी बींद टोला में देशी शराब का अवैध कारोबार।
