बिना मास्क घर से निकले तो 50 रुपये भरना होगा जुर्माना
नवगछिया एसडीओ और एसपी उतरे सड़क पर
नवगछिया। देश में कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे फैलती जा रही है। हर जिले से प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की सूचना मिल रही है। लोग सबकुछ जानते हुए भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि अनुमंडल क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता हैं। फलस्वरुप जिसके बाद लोग प्रशासन और सरकार को दोषारोपण करने लग जाते हैं।
![बिना मास्क घर से निकले तो 50 रुपये भरना होगा जुर्माना, नवगछिया एसडीओ और एसपी उतरे सड़क पर ।। Inquilabindia 2 IMG 20220109 WA0040](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220109-WA0040.jpg)
जबकि लोगों को चाहिए कि इस विकट महामारी में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करें और अन्य लोगों को भी मास्क पहनने के लिए जागरूक करें। ऐसे में अनुमंडल प्रशासन ने एक बार फिर से सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसपी शुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने रविवार को नवगछिया बाजार सहित शहर के अलग अलग जगहों पर खुद ही सड़क पर उतर गए और मास्क जांच शुरू की। इस दौरान नवगछिया बाजार में अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के मिले, जिनसे एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा जुर्माना वशूल किया गया।
बिना मास्क के दर्जनों मोटरसाइकिल व साइकिल सवार एवं पैदल यात्रा करने वाले लोगों को हिदायत देते हुए बिना मास्क के जुर्माना वशूला गया। इधर नवगछिया थाना, रंगरा ओपी, गोपालपुर थाना, स्माइलपुर थाना, परबत्ता थाना, कदवा ओपी, ढोलबज्जा थाना, खरीक थाना, झंडापुर ओपी, बिहपुर थाना, और भवानीपुर ओपी क्षेत्रों के हर चौक चौड़ाहों पर थानाध्यक्ष ने मास्क जांच अभियान चलाकर लोगों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की साथ ही दर्जनों लोगों से जुर्माना भी वशूल किया गया। डीएम के आदेशनुसार बिना मास्क लगाए निकलने वाले लोगों को 50 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा और पुलिस उठक-बैठक भी कराएगी।
![बिना मास्क घर से निकले तो 50 रुपये भरना होगा जुर्माना, नवगछिया एसडीओ और एसपी उतरे सड़क पर ।। Inquilabindia 3 IMG 20220109 WA0039](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220109-WA0039.jpg)
जिलाधिकारी ने एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल को अनुमंडल स्तर पर, सभी बीडीओ, सीओ को प्रखंड स्तर पर और सभी थानेदारों को थाना स्तर पर पूरी सख्ती से मास्क जांच करने का आदेश दिया है। इसके लिए चेकपोस्ट बनाने के लिए वार्ता हो रही है। पुलिस टीम मास्क जांच के साथ एक-एक मेडिकल टीम लोगों की कोरोना जांच और टीकाकरण करने में रहेंगे। जिलाधिकारी और नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को मास्क जांच का जुर्माना वसूली प्रत्येक दिन तय कर दिया है। नवगछिया थाने की पुलिस ने थाना के सामने मुख्य सड़क, मकनपुर चौक, बस स्टैंड, पकड़ा मोड़ आदि जगहों पर मास्क की जांच की। वही रंगरा थानाध्यक्ष महताब खान ने रंगरा एनएच 31 चौक, मुरली चौक, भवानीपुर 14 नम्बर सड़क पर मास्क जांच कर जुर्माना वशूला गया।