तारापुर उपचुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम विप्लव मारवाड़ी युवा मंच पहुचे।इस दौरान युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जयराम विप्लव जी का अंग वस्त्र से सम्मानित किए।इस दौरान जयराम विप्लव ने तारापुर उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के जीत के लिए लगातार क्षेत्रीय दौरा किए जा रहे।जिसमें जनताओ का भरपुर सर्मथन मिल रहा हैं। विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन मे ही फुट हैं तो जनताओ कि क्या सेवा करेगें।हमारी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गरिबों हर घरों मे राशन एंव कोरोना काल मे मुप्त वैक्सीन देने.का काम कर रही हैं।गरीबों के प्रति हर प्रकार कि सुविधा देने के काम कर रही हैं।जनता खुल कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने मे लगी हुई हैं।इस दौरान जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण कुमार भाजपा के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी ,युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंदन कुमार, महामंत्री शैलेश कुमार, उपाध्यक्ष अमर उत्तरी मंडल महामंत्री ,रविण कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मवीर कुमार, नगर मंत्री श्रवण कुमार, उत्तरी मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम,नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी,मनोज सिघानियां सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद थे।
महागठबंधन मे ही फुट है तो जनता का क्या करेगें मदद – जयराम विपल्व।
महागठबंधन मे ही फुट है तो जनता का क्या करेगें मदद – जयराम विपल्व।
