बिहपुर के विकास के लिए हर संभव मदद का प्रयाश करुँगा -नितिन नवीन

IMG 20240720 WA0016

बिहपुर : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन देर शाम बिहपुर विधानसभा केंद्रिय कार्यालय पहूँचे जहाँ बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । बिहपुर विधायक श्री शैलेंद्र के द्वारा श्री नवीन को अंगवस्त्र भेंट की गई । मौके पर नगर विकास मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की वैसे तो वे नगर विकास मंत्री हैं बिहपुर विधानसभा में केवल पंचायत हैं ।

WhatsApp Image 2024 07 19 at 00.20.10 f2ee979c
CARRER SOLUTIONS

बावजूद इसके बिहपुर के विकास के लिए वह तत्पर हैं और बिहपुर विधायक का हर संभव मदद की जाएगी । बिहपुर विधायक के द्वारा जो कार्य विधानसभा क्षेत्र में किया गया है वह बेहद सराहनीय है । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज लाल के द्वारा भी श्री नवीन का अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया ।

WhatsApp Image 2024 07 19 at 00.20.10 0a8582ce
ADVERTISEMENT

मंच का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता प्रो गोतम ने किया । मौके पर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष भारतेन्दु मिस्रा ,भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष,भाजपा नेता बंटी यादव ,बिहपुर मंडल अध्यक्ष, नवगछिया युवा मोर्चा अध्यक्ष,कन्हैया चौधरी,रिक्की झा,चन्द्रकान्त चौधरी, ज्ञानदेन कुमार समेंत भारी संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *