हाइड्रा की चपेट में आई बच्ची की हुई घटनास्थल पर मौत
बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की ये खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग उसरी टोला, महेशखूंट अगुवानी पथ पर हाइड्रा के धक्का से एक बच्ची की हुई मौत। वहीं मृत बच्ची की पहचान उसरी टोला, डुमरिया बुजुर्ग निवासी गुलशन कुमार की ग्यारह वर्षिया सुपुत्री पुजा कुमारी के रूप में की गई। साथ ही साथ परिजनों के कथनानुसार मृत बच्ची अपने घर से दुकान के लिए गई थी।
जिसमें बच्ची घर वापसी मे हीं एसपी सिंग्ला कंपनी में संचालित हाइड्रा की शिकार हो गई, वहीं बच्ची के आक्रोशित परिजनों ने अगुवानी महेशखूंट पथ को जाम कर दिया, साथ ही साथ ग्रामीण युवाओं ने एसपी सिंग्ला कंपनी के मुख्य मार्ग को भी सील कर दिया।
अंततः ग्रामीणों के द्वारा मिली सुचना के तत्पश्चात परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुँच मृत बच्ची की घटना का जायजा लिया। मृत बच्ची पुजा कुमारी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और परिजनों सहित ग्रामवासी मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया हुआ है। इधर एसपी सिंग्ला कंपनी के डायरेक्टर आलोक झा ने अपनी कंपनी की गाड़ी को पहचानने से इंकार किया और घटनास्थल पर से हाइड्रा गाड़ी के ड्राइवर हुई फरार हो गये।