हाइड्रा की चपेट में आई बच्ची की हुई घटनास्थल पर मौत।।InquilabIndia

IMG 20210913 WA0002

हाइड्रा की चपेट में आई बच्ची की हुई घटनास्थल पर मौत

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की ये खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग उसरी टोला, महेशखूंट अगुवानी पथ पर हाइड्रा के धक्का से एक बच्ची की हुई मौत। वहीं मृत बच्ची की पहचान उसरी टोला, डुमरिया बुजुर्ग निवासी गुलशन कुमार की ग्यारह वर्षिया सुपुत्री पुजा कुमारी के रूप में की गई। साथ ही साथ परिजनों के कथनानुसार मृत बच्ची अपने घर से दुकान के लिए गई थी।

IMG 20210913 WA0001

जिसमें बच्ची घर वापसी मे हीं एसपी सिंग्ला कंपनी में संचालित हाइड्रा की शिकार हो गई, वहीं बच्ची के आक्रोशित परिजनों ने अगुवानी महेशखूंट पथ को जाम कर दिया, साथ ही साथ ग्रामीण युवाओं ने एसपी सिंग्ला कंपनी के मुख्य मार्ग को भी सील कर दिया।

IMG 20210913 WA0004

अंततः ग्रामीणों के द्वारा मिली सुचना के तत्पश्चात परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुँच मृत बच्ची की घटना का जायजा लिया। मृत बच्ची पुजा कुमारी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और परिजनों सहित ग्रामवासी मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया हुआ है। इधर एसपी सिंग्ला कंपनी के डायरेक्टर आलोक झा ने अपनी कंपनी की गाड़ी को पहचानने से इंकार किया और घटनास्थल पर से हाइड्रा गाड़ी के ड्राइवर हुई फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *