Site icon INQUILAB INDIA

वेस्टर्न ड्रेस और शराब पीने के लिए पति बनाता था दबाव, पत्नी ने कराई FIR, दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय टैटू आर्टिस्ट गिरफ्तार

72bce46371f3f8b7c1624a8f8d8c645e1681133314442624 original

दरभंगा: जिले में एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार चल रहे अंतरराष्ट्रीय टैटू कलाकार (Tattoo Artist) और उसके भाई को पुलिस ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मदद से गिरफ्तार (Darbhanga News) कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पति मो. अमीरुद्दीन शादी के कुछ दिन बाद से ही पत्नी पर शराब पीने और वेस्टर्न कपड़ा पहनने को लेकर दबाव बना रहा था. घर में आने जाने वालों के सामने भी वेस्टर्न वस्त्र पहनकर रहने के लिए कहा करता था. यह बात पत्नी रुतैया खातून को नागवार लगता था. इसकी शिकायत अपने पिता मो. अयूब सहित घर के लोगों को किया करती थी फिर यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया.

आरोपी का भाई अंतरराष्ट्रीय टैटू कलाकार है

गिरफ्तार आरोपी पति अमीरुद्दीन और उसका भाई ताहिर हुसैन जो अंतरराष्ट्रीय टैटू कलाकार है, जिले के सिंघवारा थाना क्षेत्र के भरवारा पठान टोली के रहने वाले रुतैया खातून के चाचा मो. इजहार आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी मो.अमीरुद्दीन से हुई थी. शादी के दौरान 25 लाख रुपए, 25 भर सोना, कार सहित अन्य कई कीमती सामान दी गई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग शराब पीने और वेस्टर्न ड्रेस पहनने को लेकर मारपीट किया करते थे.


दिल्ली से हुई गिरफ्तारी


लड़की के चाचा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिल्ली स्थित प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के टैंक नगर गुलाबो वाली गली के रहने वाला है. आरोपी अमीरुद्दीन सहित उसके चार भाई और सास ननद ने साल 2020 में रुतैया को जलाने का भी प्रयास किया था लेकिन मोहल्ले के लोगों के कारण उसकी जान बची. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी. वहीं, इस मामले में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि एसएसपी के आदेश से महिला थाना के जेएसआई ब्रजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल को दिल्ली भेजा गया, जहां से गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों भाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Exit mobile version