श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादत्तपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव रथ के साथ अखंड शिवमंत्र का उच्चारण करते हुए सात-आठ मंडलियों की संख्या में सैकड़ों शिव भक्तों के साथ अगुवानी गंगा घाट के रास्ते अजगैबीनाथ देवघर जाने की तैयारियां हुई पुरी । वहीं तैयारियां पूरी होने के उपरांत शिव रथयात्रा शनिवार को डुमरिया बुजुर्ग सहित आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर कराया था। जिसको लेकर क्षेत्रों में बाबा भोलेनाथ की अपरम्पार श्रद्धा भक्ति को लेकर एक बार फिर पुरे क्षेत्रों में बाबा भोलेनाथ की भक्ति और जयकारे की गुंज से इलाका गुंजायमान हो उठी है। प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त शिव रथ की शुरूआत में गांव के भव्य भगवती मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद पुरे क्षेत्रों में भ्रमण के बाद सैकड़ों की संख्याओं में शिव भक्तों का रविवार को भोलेनाथ धाम देवघर रवाना हुए। वहीं रथ यात्रा को पंचायत के विभिन्न जगहों पर भजन-कीर्तन तथा भक्ति गीतों के साथ घुमाया गया।
वहीं पुछताछ में इंद्रदेव झा, बालमुकुंद महंथ, नागमणि झा आदि शिव भक्तों ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वे इस रथ के साथ गाना बजाना करते हुए बाबा भोले का नाम लेकर देवघर जाते हैं। इतना हीं नहीं जब-जब मानव-दानव, देव-दनुज, ऋषि-मुनि, साधक, सिद्धगण, गंधर्व, यक्ष, यम और वसु आदि पर विपदा के बादल छाया है। तब-तब अविनाशी, अजन्मा, अनुपम अलख निरंजन, बाबा भोले विपदाओं को दूर कर सभी की रक्षा करते हैं। शिव भक्तों के अनुसार उक्त रथ के साथ वे लोग सुल्तानगंज से रविवार को चलेंगे। गुरुवार को पांचवें दिन बाबा धाम में जलार्पण करेंगे। जहां पहले रात्रि रणगांव, दूसरे रात्रि जिलेबिया धर्मशाला, तीसरे रात्रि कांवरिया धर्मशाला, चौथे रात्रि शिवपुरी धर्मशाला और आखिरी रात्रि पांचवें रात्रि बाबा भोलेनाथ देवघर में जलार्पण व भंडारा ग्रहण करने के पश्चात वापिस गांव आएंगे।