खंडविकास अधिकारी ने कसे रोजगार सेवकों के पेंच।

खंडविकास अधिकारी ने कसे रोजगार सेवकों के पेंच।

IMG 20210907 WA0038

खंडविकास अधिकारी ने कसे रोजगार सेवकों के पेंच।

निघासन खीरी। मनरेगा के धीमी गति पर खंड विकास अधिकारी निघासन राकेश सिंह ने रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायको के कसे पेंच।
खंडविकास अधिकारी राकेश सिंह ने सभी तकनीक सहायकों, ग्राम रोजगार सेवकों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों की एक बैठक बुला उनसे बात करते हुए कहा कि मनरेगा में हर हाल में प्रगति बेहतर चाहिये, उसके लिए आप लोग तन-मन से कार्य करें।
यदि कोई जीआरएस अपने कार्यों के प्रति सचेत नही रहेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान तकनीकी सहायक आलोक सिंह, रामबहादुर, एस एन श्रीवास्तव
जीआरएस संघ निघासन के ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कनौजिया, संजय गुप्ता, तिलकराम यादव, राजू गिरी, मो याकूब, विनोद, उत्तम, रमेश कुमार, शिवराज, मैथलीशरण
आदि रोजगार सेवक व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *