हीरो बनने आए Prem Chopra कैसे बन गए बॉलीवुड के ‘खतरनाक विलेन’? वजह हैरान कर देगी

हीरो बनने आए Prem Chopra कैसे बन गए बॉलीवुड के ‘खतरनाक विलेन’? वजह हैरान कर देगी

अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में खलनायक के चरित्र को जिस तरह जिया, उससे आम लोग भी उन्हें हकीकत में विलेन समझा करते थे. प्रेम चोपड़ा को फिल्मी दुनिया (Film Industry) में बहुत ही शानदार विलेन माना गया.

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार रोल अदा किए, हालांकि अपने शुरुआती दौर में एक गलती कर दी थी. अगर प्रेम चोपड़ा वो गलती न करते तो आज कहानी कुछ और ही होती. प्रेम चोपड़ा की इस गलती के लिए दिग्गज फिल्मकार महबूब खान (Mahboob Khan) ने उनको डांट तक लगा दी थी. आइए जानते हैं प्रेम चोपड़ा ने कौन सी गलती की थी.

कौन सी गलती पर पड़ी थी डांट?

ये बात उस जमाने की है जब प्रेम चोपड़ा अपनी पहचान बनाने के लिये संघर्ष कर रहे थे. उस वक्त उनकी पहचान के एक शख्स ने प्रेम चोपड़ा को उस टाइम के मशहूर फिल्मकार महबूब खान से मिलवाया. महबूब ने प्रेम चोपड़ा को एक फिल्म में काम देने का वादा किया, लेकिन इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि प्रेम तुम्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके बाद प्रेम चोपड़ा को फिल्म वो कौन थी में विलेन का रोल मिल गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही.


इसके बाद जब प्रेम चोपड़ा महबूब खान से मिले तो महबूब ने उन्हें डांटते हुए कहा कि तुमने सब बेकार कर दिया. तुमने बहुत अच्छी एक्टिंग की अब तुम यही काम करो. इसके बाद से प्रेम चोपड़ा ने विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाई और उसमें वो बहुत ज्यादा सफल हुए.

फिल्मी करियर

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने पांच दशक लंबे करियर में वो कौन थी (Woh Kaun Thi), काला पत्थर (Kaala Patthar), उपकार (Upkar), त्रिशूल (Trishul) और नगीना (Nagina) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में अभिनय किया. वो आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *