सुलतानगंज मे कडी सुरक्षाओं के बिच होली पर्व एंव शबे ए बरात शांतिपूर्ण सम्पन्न।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों मे कडी सुरक्षाओं के बिच हर्षोल्लास के साथ होली पर्व एंव शबे ए बरात शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए।वहीं होली पर्व के दिन सुबह से ही लोगों ने एक दुसरे को रंग अबिर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व बधाई दिए। और हर वर्ष कि भार्ती होली पर्व को लेकर सब्जी मंडी बजार मे नरसिंह भगवान कि प्रतिमा स्थापित किए गए थे।
इसको लेकर सभी भक्तों ने देरशाम सब्जी मंडी बजार पहुचकर नरसिंह भगवान कि पुजा अर्चना करते हुए देश एंव अपने परिवार में सुख शान्ति की कामना किए और अब्जुगंज बजार एंव मिर्जागांव मे काफी उत्साह के साथ मटका फोर होली खेली गई।वहीं अब्जुगंज के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार एंव ज्ञान पुस्तकालय के नविश कुमार ने अपने सदस्यों के साथ होली पर्व के दिन एक दुसरे को भाई चार के साथ सेलीब्रेट करते हुए शुभकामनाएं देते हुए इंटरस्तरीय एंव मेट्रिक मे उत्तीर्ण हुए छात्र एंव छात्राओं को पुरस्कृत करने कि बात कही गई।
और समाज सेवी शिबम चौधरी ने भी अपने मित्रों के साथ कुर्ता फाड होली खेलते हुए आपसी भाई चारे का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दिए।साथ ही प्रखंड के विभिन्न जगहों के सभी मस्जिदों मे शबे ए बरात को लेकर साज सज्जा एंव लाईट रोबन के सजाया गया था।देरशाम मुस्लिम भाईयों ने मस्जिद दरगाह पहुचकर नवाज पढते हुए देश मे सुख शांति कि कामना किए।इस दौरान सभी देश भक्त मौजुद देखे गए।