शिशिर रंजन। भागलपुर अंग क्रांति सेना राष्ट्रीय संयोजक शिशिर रंजन सिंह बयान जारी कर कहा कुलानुशाक प्रोफेसर डॉ रतन मंडल कृपया बताने का कष्ट करें कि वि. वि. के किस अधिनियम /परिनियम के तहत छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर पाबंदी की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह रवैया हिटलर शाही को दर्शाता है। बिहार बंद के दौरान जो घटना घटी थी उस घटना में दलित छात्रों को भी पीटा गया था और गाली गलौज किया गया था तो दोनों पक्षों से बिना जानकारी लिए एक पक्षीय दंड देना कहां तक न्याय संगत है। कल दिनांक5/4/21को सर्वदलीय छात्र संगठनों की ओर से बहुदेसिय प्रसाल से लेकर तिलकामांझी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक छात्रों का प्रतिरोध मार्च सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काली पट्टी बांधकर किया जाएगा।अंग क्रांति सेना मांग करता है कि अभिलंब विश्वविद्यालय प्रशासन हिटलर शाही चिट्ठी को वापस ले और घटना का निष्पक्ष जांच करें। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा दो- दो विभागो को एक साथ चलाने वाले डॉक्टर योगेंद्र महतो को अविलंब विभागाध्यक्ष पद से हटाया जाए।
विश्वविद्यालय मे छात्र नेताओं को प्रवेश पर पाबंदी पर हिटलर शाही रवैया।
विश्वविद्यालय मे छात्र नेताओं को प्रवेश पर पाबंदी पर हिटलर शाही रवैया।
