
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीशनगर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर। वहीं मौजूद डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित छः वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को स्क्रीनिंग टुल एवं रेफरल कार्ड के अनुसार जन्मजात बिमारियां, गंभीर एनीमिया, रतौंधी, ऐंठन बिकार, मध्य कर्णशोध, दांतों, आंखों सहित कुल 30 बीमारियां की जांच कर की गई।
इसके साथ ही साथ ऊंचाई, वजन आदि भी की गई। जिसको लेकर मौजूद बच्चों में प्रशनन्तता देखी गई। वहीं जांच के दौरान अस्वस्थ पाए गए बच्चों के सुची तैयार कर एक एक कर उनके अभिभावकों से संपर्क कर बच्चे की समस्यायों को बताया। अंततः इस शिविर को लेकर अभिभावकों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। मौके पर डाक्टर राजेश रंजन, एन एम रश्मि कुमारी भी मौजूद थे।


वहीं मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कृष्णा कुमारी ने बताई कि बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे केंद्र परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहां उपस्थित बच्चों का विधिवत जांच किया। जिसको लेकर बच्चों के बीच उत्सुकता देखी गई। इतना हीं नहीं बच्चे के अभिभावक ने भी स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य की काफी सराहना किया।