Site icon INQUILAB INDIA

हर हर महादेव कांवरिया निःशुल्क सेवा शिविर में कांवरियों की उमड़ी भीड़

IMG 20230823 WA0007

मुंगेर : तारापुर : साहिल राज सिट्टू

हर वर्ष ग्यारह दिनों तक करते है कांवरियों की सेवा

सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों की सेवा हेतु तारापुर मोहनगंज कावरिया पथ पर कांवरिया सेवा शिविर आयोजित की गई है। यह परंपरा विगत दो वर्षों से चली आ रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास में कांवरियों की सेवा हेतु हर हर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में श्रावण मास में हर वर्ष 11 दिन का बोल बम कांवरिया सेवा शिविर लगाया जाता है और इस वर्ष भी लगाया गया जो आज आखरी दिन था।

इस संबंध में संस्थापक राजू चौरसिया ने बताया कि शिवभक्तों की सेवा में उन्हें काफी प्रसन्नता होती है. उनकी टीम पिछले दो वर्ष से तारापुर में सेवा शिविर लगा रही है और आने वाले देवतुल्य कांवरियों की सेवा में लगी रहती है. हमलोगो का टीम सावन और मलमास में देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा से बड़ा दूसरा कोई धर्म नहीं है. इसलिए हर हर माहदेव टीम इस कार्य को तत्पर है.

इस दौरान कांवरियों को चिकित्सा, नहाने के लिए पानी, पीने के लिए फिल्टर वॉटर, ठहरने व आराम करने की व्यवस्था, भजन कीर्तन, फलाहार के साथ-साथ भोजन व्यवस्था हेतु लंगर चलाया जा रहा है।

इसमे प्रमुख रूप से संस्थापक – राजू चौरसिया , अध्यक्ष – रौशन सिंह, संरक्षक- सुभाष राय,अभिनाश तिवारी, सुजीत महतो, बिट्टू गुप्ता, विशाल अग्रवाल, मिट्ठू कुमार सहित समिति के अन्य वरिष्ठ सेवादार लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version