आवारा कुत्ता का आतंक आधा दर्जन जख्मी

dogs 1557168118

नारायणपुर  प्रखंड के रायपुर में करीब आधा दर्जन लोगों कोआवारा कुत्ता काटने से लोग भयभीत है।ग्रामीणों ने बताया की रायपुर निवासी सिकंदर शर्मा के सात वर्षीय नाती रोहन कुमार को एक आवारा कुत्ता के द्वारा घर के बाहर खेलने के दौरान काटने से जख्मी हो गया है।परिजनों ने बताया कि बच्चा बड़ी पैकात के अवधेश शर्मा का पुत्र है। भवानीपुर के छह वर्षिय यशराज,कुशहा के अठारह वर्षीय युवक बटर कुमार समेत रायपुर शिव मंदिर के पास कई लोगों को कुत्ता काटने के कारण जख्मी हो गए है जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज के देर शाम पहुंचे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *