Site icon INQUILAB INDIA

ज्ञानदेव बने पुलिस जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक ।। Inquilabindia

IMG 20220919 WA0081

ज्ञानदेव बने पुलिस जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक ।। Inquilabindia

नवगछिया। पुलिस जिला भाजपा अध्यक्ष बिनोद कुमार मंडल ने बिहपुर प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत निवासी ज्ञानदेव कुमार को पुलिस जिला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का संयोजक मनोनीत किया है। बता दें कि ज्ञानदेव नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव सह राज्य प्रवक्ता भी है।

इस मनोनयन पर प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने बताया कि नवमनोनीत जिला संयोजक व सह संयोजक का बिहपुर के रेलवे मैदान पर अभिनंदन किया जाएगा। ज्ञानदेव ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है, उसपर मैं सबों को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा।

Exit mobile version