NH – 31 पर सरेआम गोलियों की गूंज – फाइनेंस कंपनी कर्मियों पर हमला, दो घायल

NH – 31 पर सरेआम गोलियों की गूंज – फाइनेंस कंपनी कर्मियों पर हमला, दो घायल

orig orig11659745379 1721434551

बिहार के झंडापुर थानाक्षेत्र में बुधवार की सुबह एनएच-31 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बगरी रेलवे ओवरब्रिज के पास बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी भेजा, जहां से बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज जेएलएनएमसीएच और फिर पटना रेफर कर दिया गया।

कौन हैं घायल ?

इस हमले में घायल युवकों की पहचान सोनवर्षा निवासी बिक्की कुमार और झंडापुर के राहुल कुमार के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, बिक्की को मुंह/जबड़े में और राहुल को पेट में गोली लगी है।

कैसे हुआ हमला?

बताया जा रहा है कि घायल युवक फाइनेंस कंपनी के लिए काम करते हैं और वाहन मालिकों द्वारा किश्त जमा न करने की स्थिति में उनकी गाड़ियों को जब्त करने का कार्य करते हैं। वारदात के समय, वे अपनी टीम के साथ एक वाहन का पीछा करते हुए ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी पहले से घात लगाए दो अज्ञात अपराधियों ने काले रंग की अपाचे बाइक से उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुरानी रंजिश या कोई और साजिश?

पुलिस इस मामले को लेकर कई कोणों से जांच कर रही है। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि यह घटना किसी पुरानी अदावत का परिणाम लगती है, क्योंकि किसी वाहन की किश्त को लेकर कोई इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं देता। फिलहाल पुलिस हमलावरों की पहचान और वारदात के पीछे की असली वजह पता लगाने में जुटी है।

हमलावरों को पहचानता है घायल राहुल?

घटना के बाद झंडापुर पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी ने जानकारी दी कि घायल राहुल उनके पेट्रोल पंप पर भी काम करता है और हमेशा उनके साथ ही रहता था। वे उसे लेकर इलाज के लिए पटना रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक, राहुल हमलावर को पहचानता है, लेकिन अभी उसकी हालत बयान देने की नहीं है

इलाके में दहशत, बढ़ी पुलिस गश्त

इस गोलीकांड के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एनएच-31 पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। फाइनेंस कंपनियों के कार्य से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात के पीछे की असली वजह का खुलासा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *