श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत: दिवाकर राजपूत

31b5f743 86f8 4503 b0f9 4254c12bd2d3

नवगछिया , बीते शनिवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक प्रदेश महासचिव श्री रजनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में युवराज होटल में दिवाकर राजपूत के जिला अध्यक्ष बनने पर भव्य सम्मन समरोह आयोजित की गई। जिसमे संगठन के सभी अध्यक्ष व प्रभारी ने उनका पुरे जोस के साथ स्वागत किया व दिवाकर राजपूत को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Rudra Sales
Rudra Sales

मौके पर उपस्थित प्रदेश सलाहकार अनुरुद्ध सिंह, प्रदेश युवा महामंत्री नन्हे सिंह राजपूत, युवा अध्यक्ष नवनीत सिंह, मनीष सिंह, रणधीर सिंह, गोल्डी सिंह व शहर के अन्य सदस्य ने उनको बधाई दी।वही नवनिर्मित जिला अध्यक्ष दिवाकर राजपूत ने कहा कि जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर मैं खड़ा उतारूंगा। संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और संगठन को आगे बढ़ाऊंगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस सभा में आए हुए सभी महासचिव प्रभारी व अध्यक्षों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *