राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन में शामिल दल गोलबंद होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा देंगे.
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को हुई रैली में लालू यादव ने कहा, “गठबंधन के साथी गोलबंद होकर इन्हें विदा करेंगे.”
विपक्षी दलों की रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया.
विपक्ष के सभी नेताओं ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफ़रत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ़ मोहब्बत, भाइचारा और एक दूसरे की इज़्ज़त है.”