गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के एक बार फिर बिगड़े बोल बीजेपी विधायक को बताया ड्रामेबाज कहे अपशब्द ।।

गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल के एक बार फिर बिगड़े बोल बीजेपी विधायक को बताया ड्रामेबाज कहे अपशब्द ।।

IMG 20220626 WA0004

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अक्सर विवादित बयान के लियॆ चर्चा मे बने रहते है एक बार फिर आज विधायक जी के बोल उस वक्त फिसल गए जब पत्रकारों द्वारा बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के विषय में कुछ सवाल किया गया सवाल के जवाब मे विधायक जी ने कह दीया की इंजीनियर शैलेंद्र ड्रामेबाज विधायक हैं कभी अपने आप को बंधक बनवाते हैं तो कभी बीच पुल पर जाम छुड़ाने के बदले खुद बीचो-बीच बैठकर अनशन करने लगते हैं।।

अनशन के दौरान जब कुछ दूध बेचने वालों ने उन्हें से लाठी से रपेटा तब जा के वंहा से वो भागे इतना ही नहीं विधायक जी ने ये भी कहा की ये सब ड्रामा वो अपना सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कर रहे हैं वहीं उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसादके भागलपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए अपने आपको तैयार बताया आइए हम आपको सुनाते हैं गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने क्या कुछ कहा जरा सुने..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *