Site icon INQUILAB INDIA

परीक्षा दे रही छात्रा हुई बेहोश

Screenshot 2024 0207 083217

नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया के परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को इंटर मीडिएट की परीक्षा दे रही बिहपुर मिल्की की छात्रा बेहोश हो गयी। परीक्षा के पहली पाली में जैसे ही परीक्षा शुरू हुई और छात्रा परीक्षा देने लगी तो कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आया और वह बेहोश हो गयी। उसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसे गहन चिकित्सा के बीच रखा गया है।घटना के बाद छात्रा के परिजन अनुमण्डल अस्प्ताल पहुँचे।

Exit mobile version