हर हाल में बनेगा घटोरा घाट पुल – बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र

IMG 20230423 WA0058

बिहपुर – घटोरा घाट पुल किसानो की सबसे बड़ी जरुरत है जिसका निर्माण हर हाल में किया जाएगा । इसके लिए जो भी करना पड़ेगा किया जाएगा । उक्त बातें बिहपुर विधायक ई.कुमार शैलेंद्र के द्वारा सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान में आयोजित सभा में कही गई । वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रभुनंदन चौधरी ने कहा की यह पुल सोनवर्षा हीं नही बिहपुर प्रखंड के कई गाँव की बड़ी जरुरत है जिसका निर्माण हल हाल में किया जाना चाहिए ।

वही प्रो. गौतम ने कहा की पुल निर्माण का कार्य से खेती और पशुपालन दोनो हीं सुगम होगा और इसके लिए हर किसान को सहयोग करना चाहिए । मोके पर मुखिया प्रतिनिधि फोर्ड , पूर्व मुखिया अभिनंदन चौधरी , पूर्व मुखिया बमबम चौधरी , पूर्व प्रमुख अरबिंद चौधरी , नवीन चौधरी , संतोष सार्वण , रामचरित्र कुमर,वेदानंद कुमर,चन्द्रकांत कुमार समेंत हज़ारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *