मुंगेर – जीपीडीपी योजना की तैयारी हेतु ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्य को संकल्प के रूप में लिया गया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि अगली बैठक में अपने संबंधित क्षेत्र के कार्य योजनाओं को सम्मिलित कराएं। उसके बाद कार्य योजनाओं को बैठक में पारित की जाएगी। पारित कार्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर विभाग के वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किया जाएगा। स्वीकृति मिलने व फंड आबंटन के बाद योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव एवं वार्ड उपस्थित थे।।
जीपीडीपी योजना को लेकर आम सभा किया गया।। Inquilabindia
![जीपीडीपी योजना को लेकर आम सभा किया गया।। Inquilabindia 1 IMG 20220109 WA0022](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220109-WA0022.jpg)