सुलतानगंज के मंझली बांध मे खतरे के निशान से उपर बह रहे गंगा का पानी कई गांव व पंचायत हो सकते हैं जल मग्न।।।
भागलपुर सुलतानगंज के मंझली बांध मे गंगा का जल स्तर बढने पर बांध के उपर से गंगा का पानी देररात से बहाअ शुरू हो गया हैं।जो तिब्र गति से पानी का बहाअ होने से कई गांव व पंचायत गंगा के पानी से जल मगन हो सकता हैं।इसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों मे दहशत का माहोल कायम हैं।अगर प्रशासन द्वारा बांध के उपर से गंगा का पानी रोकथाम करते हैं।तो कई गांव के लोग व पंचायत के लोग बच सकते हैं।इस लिए मंझली ब़ांध पर प्रशासन कि कडी निगरानी रखनी होगी और गंगा का पानी का बहाअ रोकना होगा।जिससे पंचायत सहित नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड जल मग्न से बच सकते हैं।।