Site icon INQUILAB INDIA

आनंद मोहन की रिहाई के बाद जी कृष्णैया के परिवार की प्रतिक्रिया आई, मां और बेटी का बड़ा बयान

548d02c76ef5a8e462f7753c64aac0c41682568238730169 original

पटना: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) की गुरुवार (27 अप्रैल) की सुबह सहरसा जेल से रिहाई हो गई. अचानक 4 से 4.30 बजे के आसपास यह रिहाई हुई है. जेल से छोड़े जाने के बाद इस मामले में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम रहे जी कृष्णैया के परिवार की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. जी कृष्णैया की पत्नी उषा देवी ने और उनकी बेटी ने बड़ा बयान दिया है.
उमा देवी ने कहा- “मैं राष्ट्रपति और पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने, सीएम नीतीश कुमार से उन्हें (आनंद मोहन) वापस जेल भेजने की अपील करती हूं.” उमा देवी ने बताया कि आनंद मोहन की रिहाई पर जनता विरोध कर रही है. इसके बाद भी उनकी रिहाई कर दी गई. कानून के तहत वह जेल में गए थे तो फिर कानून के तहत बाहर कैसे हो गए? पॉलिटिकल इश्यू के कारण उन्हें बाहर किया गया है. बिहार की जनता से अनुरोध करते हुए उमा देवी ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को कभी वोट न दें अगर चुनाव में ये खड़े होते हैं. उमा देवी ने यह भी कहा कि अधिकारियों का आनंद मोहन की रिहाई से मनोबल टूटेगा. किसी भी अधिकारी का मन काम करने में नहीं लगेगा.

Exit mobile version