नवगछिया नगर परिषद से सभाप तिपद पर तीन उपसभापति पद पर सात और वार्ड पार्षद पद पर कुल 51 दावेदारों ने भरा पर्चा ।। Inquilabindia
नवगछिया। अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सभापति पद से 03, उप सभापति पद पर 07, वार्ड सदस्य पद पर 51 दावेदारों ने पर्चा दाखिल किया है।
सभापति पद पर प्रीति कुमारी पति प्रेम सागर, अनीता देवी पति सिकंदर सिंह, नजमा खातून पति इमरान हसन ने पर्चा दाखिल किया है जबकि उपसभापति पद पर रीना देवी पति ज्ञानतक कुमार, रश्मिरथी देवी पति अजय कुमार, संगीता कुमारी पति रणधीर कुमार, रूप लक्ष्मी देवी पति गोपाल प्रसाद, गुहिया देवी पति हरिनंदन साह, राखी भगत पति रंजीत भगत, वंदना देवी पति मनोज प्रभाकर ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी उत्तम कुमार के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया है।