नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के मौजमाबाद निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व चक्रवर्ती चौधरी की पत्नी के निधन पर क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया। मालूम हो कि स्वतंत्रता सेनानी चक्रवर्ती चौधरी की पत्नी विमला देवी 80 वर्ष, का हॄदयगति रूक जाने की वजह से बुधवार की शाम इलाज के दौरान भागलपुर में निधन हो गया।
वे अपने पीछे चार पुत्र, एक पुत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई है। बड़ा पुत्र रिटायर सेना शंकर चौधरी रेलवे में कार्यरत हैं। श्रवण चौधरी, राजेश चौधरी खेतीबारी व व्यवसाय से जुड़े है। छोटा पुत्र नीलेश चौधरी आर्मी में हैं।
उनके निधन पर नारायणपुर प्रखंड प्रमुख मंटू यादव, बीडियो हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, पूर्व प्रमुख ईशो यादव, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी, पूर्व पंचायत समिति रंधीर कुमार, वार्ड सदस्य राजेश चौधरी, वार्ड सदस्य सुरेश प्रसाद समेत इलाके भर के समाजसेवियों ने उनके घर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को खगरिया के अगुआंनि सुलतानगंज गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि बड़ा पुत्र शंकर चौधरी ने दिया।