सुलतानगंज मे अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर पर दिपांशु डांस क्लासेस द्वारा छात्र छात्राओं को मुप्त प्रशिक्षण।

IMG 20220429 WA0063

भागलपुर सुलतानगंज मे अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस के अवसर दिपांशु डांस क्लासेस के द्वारा शहर , गांव एंव आसपास के क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को मुफ्त मे दे रहे हैं प्रशिक्षण।वहीं दिपांशु डांस क्लासेस के नृत्य निर्देश कुमार दीपक दीपांशु ने बताया कि 1999 ई. से दिपांशु डांस क्लासेस के द्वारा सुलतानगंज, बरियारपुर, तारापुर, संग्रामपुर, अकबरनगर सहित तमाम आसपास के क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

img 20220429 wa00643899572030731647536

ताकि छात्र एंव छात्राओं को नृत्य के माध्यम से मुकाम हासिल हो सके। मिडिया के सवाल पर कहा कि ऐसा क्यो कर रहे हैं तो बताया कि नृत्य को आगे बढाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दे रहे हैं।ताकि नृत्य के माध्यम से छात्र छात्राओं आगे बढ सके। हमने भी नृत्य के माध्यम से अपनी पहचान शहर में बनाए हैं।

img 20220429 wa00653651858783739433554

पहली बार नृत्य प्रतियोगिता केन्द्रीय संस्थान जमालपुर मे भाग लिये और प्रथम स्थान हासिल होने पर खुशी मिली तभी से नृत्य एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते आ रहे हैं और टीभी शौ मे भी भाग लिया हर जगहों मे जीत हासिल होने पर काफी खुशी मिली तभी से नृत्य को आगे बढाने के लिए मुप्त प्रशिक्षण छात्र एंव छात्राओं को दिये जा रहे हैं।

img 20220429 wa0062901591071824764541

साथ ही शहर मे अजगैविनाथ महोत्सव एंव कई कार्यक्रम करते आ रहे हैं।जिससे नृत्य एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढावा मिल सके।।इस दौरान तमाम दिपांशु डांस क्लासेस के छात्र एंव छात्राए मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *