नवगछिया। लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को जयरामपुर ग्राम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल और मंच संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। संबोधन में लायन चेयरपर्सन पवन सर्राफ ने कार्यक्रम को आयोजित करने में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश पंडित की खूब सराहना की, साथ ही ग्रामवासियों को इस शिविर से लाभ उठाने हेतु आग्रह किया। यह शिविर पूर्व शिक्षक दिनेश पंडित के पिता स्व सुखदेव पंडित, माता चंदा देवी की स्मृति में आयोजित किया गया। इस शिविर में नवगछिया के सुप्रसिद्ध डॉक्टर बीएल चौधरी, डॉ बादल चौधरी एवं उनकी टीम ने 175 रोगी की निःशुल्क जांच की। डॉक्टर बादल ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें उचित देखभाल हेतु परामर्श दिया, साथ ही शरीर के विशेष अंग आंख के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस शिविर में लायन अजय कुमार रूंगटा, लायन प्रो इसराफिल साहेब, लायन प्रो विजय कुमार, लायन मुन्ना हाजी साहेब, कोषाध्यक्ष लायन बिनोद चिरानियाँ सहित जगदीश पासवान, नवेन्दु कुमार शेखर, शिवेंदु कुमार चंदन सहित ग्राम के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।