माता-पिता की स्मृति में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन ।।
नवगछिया। प्रखंड के प्रतापनगर टोला, कदवा में रविवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया के तत्वाधान में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन माता सावित्री देवी, पिता -स्व बच्ची राय की स्मृति में उनके परिजन भीम राय एवं डॉ कौशल किशोर उर्फ पंकज कुमार के सहयोग से बच्ची सावित्री मेमोरियल हॉस्पिटल प्रताप नगर टोला कदवा में आयोजित किया गया। उद्धघाटन क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन प्रो इसराफिल साहब, प्रो बिजय कुमार, अजय रुंगटा, मुन्ना हाजी, रतनलाल डोकानियाँ, भीम राय एवं डॉक्टर कौशल किशोर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही क्लब अध्यक्ष द्वारा विश्वशांति प्रार्थना एवं शहीदों की स्मृति में एक मिनट मोन्न श्रधांजलि अर्पित करते हुए अध्यक्षीय सम्बोधन दिया गया। मौके पर डॉ कौशल किशोर ने बताया कि हमेशा से यह प्रयास रहा की मेडिकल की व्यवस्था की ज्यादा जरूरत ग्रामीण क्षेत्र में है। यहाँ लोग बहकावे में आकर सही उपचार एवं सही डॉक्टर के पास नही पहुंच पाते है। जिससे आगे चलकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए उन्होंने प्रताप नगर कदवा में बच्ची सावित्री मेमोरियल अस्पताल की स्थापना की। जिसमें कई रोगों के स्पेशलिस्ट डॉ बाहर से समय समय पर आकर अपनी सेवा दे रहें है। इसी क्रम में रविवार को डॉक्टर कौशल के सहयोग से इस शिविर का संचालन लायन सदस्य सह नवगछिया अनुमंडल के मुख्य नेत्र चिकित्सक डॉ बीएल चौधरी एवं डॉ बादल चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इसमें डॉ बादल ने बताया कि शरीर के सभी अंगों में आंख का अलग महत्व है। आंख शरीर का सबसे कोमल अंग है। इसकी नियमित जांच अतिआवश्यक है। खासकर 40 बर्ष एवं इससे ज्यादा की उम्र वाले व्यक्तियों को इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जिससे कि बढ़ती अंधापन की समस्या को नियंत्रित किया जा सके और लोग समय रहते इसका इलाज करवा पाएं। उन्होंने महिलाओं से खासकर निवेदन किया की वो बच्चों को आंखों में काजल/सुरमा लगाने की पौराणिक बातों को तबज्जो नही दें। यह आगे चलकर बच्चों के आखों की रौशनी का बाधक बनता है। इस शिविर में करीबन 175 रोगियों की निःशुल्क आखों की जांच की गई। जिसमें करीबन 55 रोगी मोतियाबिंद के पाए गए। वही इस शिविर में भागलपुर से पधारे पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानियां ने इस सेवा कार्य मे बढ़ते क्लब के कदम की सराहना की। उपस्थित गणमान्य लोगों ने क्लब एवं टीम की प्रशंसा की। अंत में लायन अजय कुमार रुंगटा ने सबों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया। मौक़े पर दीपक चिरानियाँ, गुड्डू कुमार व स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा।
- 100 जरूरतमंद के बीच कंबल व शॉल का वितरण
लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया के द्वारा रविवार को ठंड को देखते हुए प्रतापनगर टोला कदवा में जरूरतमंद वृद्ध लोगों के बीच 100 पीस कंबल व शॉल का वितरण किया। बताते चलें कि लायन्स क्लब का कम्बल वितरण कार्यक्रम निरन्तर जारी है। किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत होती है तो लायंस क्लब उन सबों के बीच यह सेवा प्रदान करता है।