नूरुद्दीनपुर में आग लगने से फूस के चार घर समेत समान जलकर राख

IMG 20240504 WA0018

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के नूरुद्दीनपुर गॉव में शुक्रवार को दोपहर बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से फूस के चार घर समेत घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। पुर्व मुखिया रूपेश मंडल की सुचना पर नारायणपुर सीओ विशाल कुमार अग्रवाल के द्वारा नाथनगर से छोटी दमकल गाड़ी घटनास्थल भेजवाया गया इधर पुर्व मुखिया ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।मुखिया कैलाश भारती ने बताया की आग लगने से नूरुद्दीनपुर दुधैला निवासी अवधेश मंडल,नरेश मंडल, राजेन्द्र मंडल, भोला मंडल के घर समेत घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया।

जिससे करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का क्षति बताया गया। घटना को लेकर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। क्योंकी अगलगी के घटना से अग्नीपीड़ीत परिवार सड़क पर आ गए है। मामले में सीओ सह प्रखंड आपदा पदाधिकारी विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की राजस्व कर्मचारी के द्वारा जॉचोपरांत पीड़ीत परिवार को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा तत्काल अग्नीपीड़ीत परिवार को प्लास्टिक सीट,सुखा राशन मुहैया कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *