आर्म्स एक्ट, शराब व अन्य अलग अलग मामले में चार गिरफ्तार।
नवगछिया। भवानीपुर ओपी कांड संख्या- 638/22, कांड के अभियुक्त थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी रामप्रीत कुमार यादव और सौरव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर खरीक थाना पुलिस ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक समीप छापेमारी कर स्थानीय छोटी कठेला निवासी विकास दास को गिरफ्तार कर सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वही बिहपुर थाना कांड संख्या- 606/22, आर्म्स एक्ट व अन्य मामले के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी सिंटू चौधरी को एएसआई चनवीर यादव एवं बज्रा प्रभारी के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही वाहन जांच के क्रम में खरीक थाना और जाह्नवी चौक टीओपी के द्वारा 4 हजार रुपिया जुर्माना वशूला गया।