सुलतानगंज के पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ बाढ प्रभावित ईलाकों का जायजा लिए।।।

सुलतानगंज के पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ बाढ प्रभावित ईलाकों का जायजा लिए।।।

IMG 20210812 WA0029

भागलपुर सुलतानगंज के पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी के नेतृत्व मे राजद कार्यकर्ताओं ने बाढ प्रभावित ईलाकों का जायजा लिए।इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज ने बताया कि बाढ प्रभावित ईलाकों का जायजा लिया गया।जो सबसे अधिक प्रभावित मोतिचक महेशी, किशनपुर, अकबरनगर, गनगनियां, तिलकपुर के लोग बाढ से प्रभावित हैं। जो किसानों का फसल सारे डुब चुके हैं।अब घरो मे भी बाढ का पानी आने से उचे स्थान के लिए पलायन कर रहे हैं।रेलवे किनारे बाढ पिडित परिवार किसी तरह रह रहे हैं।लेकिन प्रशासन के द्वारा अबतक कोई सहायता नहीं दिया गया।सरकार से मांग करते हैं कि इन परिवारों को रहने खाने पानी की व्यवस्था कि जाए।जिससे इन बाढ पिडितो का जीवन यापन हो सके।साथ ही पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी ने भी बाढ पिडितो का हालचाल जानते हुए अधिकारियों से सारी सुविधाएं दिलाने कि बात कही।इस दौरान राजद के जिला किसान प्रकोष्ठ के नेता दिवाकर मंडल,विवेका यादव,मो.मंजुर ,सहित इत्यादि राजद कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *