अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर
भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का अंतिम संस्कार किया गया, दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने श्मशान घाट पर अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों के भीड़ के बीच अपने पिता को मुखाग्नि दी, इस दौरान भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व विधायक के सम्मान में श्मशान घाट पर अंतिम विदाई के दौरान सलामी शस्त्र भी दी गई।।

बरारी सीढ़ी घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान बांका से जदयू सांसद गिरधारी यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, नाथनगर से राजद विधायक अली अशरफ सिद्धकी, पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान, भागलपुर जदयू के जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, लोजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज जमाल सहित बड़ी संख्या में सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, 78 वर्षीय पूर्व विधायक का मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया था, वह पिछले सप्ताह ही बौंसी स्थित अपने आवास पर बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे ,जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया ,जहां एक निजी अस्पताल में उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली , जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बौंसी स्थित उनके पैतृक आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए ले जाया गया, उसके बाद भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट पर पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ कर दिया गया, हम आपको बता दें कि जनार्दन मांझी लगातार 15 वर्षों तक विधायक रहे, 2005 में बांका जिले के बेलहर से और 2010 और 2015 में अमरपुर विधानसभा से, अंतिम संस्कार के दौरान बरारी श्मशान घाट पर पहुंचे नेताओं ने जनार्दन मांझी को जनसेवक करार देते हुए ,उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।।