पटना जाने के क्रम में राज्य के पूर्व शिक्ष मंत्री आलोक मेहता बिहपुर में नवगछिया पुलिस जिला राजद नेताआें संग समीक्षा बैठक किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा मोदी की गारंटी चुनावी नारे का देश की जनता ने लोस चुनाव में हवा निकाल दिया है।वहीं समीक्षा बैठक में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की महिला राजद जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी की मांग पर पूर्वमंत्री ने कहा कि न सिर्फ राजद बल्कि पूरे जनता की यह मांग जायज है।नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा देने के मुद्दे को वर्तमान सरकार लालीपाप बनाकर रख दिया है।
पूर्व मंत्री ने पार्टी नेताओ को विस चुनाव की तैयारियों में जुट जाने व धरातल पर पार्टी को और मजबूत बनाने में अभी से ही जुट जाने को कहा।बैठक में जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, उपाध्यक्ष रामविलाश सिंह,अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मोईउद्दीन,मजदूर सेल के गौरीशंकर यादव व जिला प्रवक्ता कपिलदेव मंडल ने कहा कि जल्द की गोपालपुर व बिहपुर विस के सभी प्रखंड व पंचायत से लेकर बूथस्तर पर पार्टी की संगठनात्मक बैठक होगी।मालूम हो कि विधानसभा उपचुनाव का मतगणना आज होगा।पूर्व शिक्षामंत्री ने कहा कि रूपौली का जनता महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी बीमा भारती के साथ थी और आज भी है।