तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अरुण साह के जीत के लिए संग्रामपुर बाजार मे पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किए सभा को संम्बोधित।।
मुंगेर तारापुर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अरुण कुमार के जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव आज संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत नौ जगह संग्रामपुर बाजार, कुमरसार हाट चौक, सरोना चौक, बोड़निया चौक, जमुआ मैदान के सामने, जलाल पीपल चौक, भिखाडीह महेशपुर मोर, पथधाधर हाट संग्रामपुर में नुक्कड़ सभा संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार E V M घाटोला कर सत्ता में आई है हमारे प्रत्याशी को जबरदस्ती दर्जनों विधायक को 100 के अंतराल मे हरा दिया गया सरकार जनादेश का अपमान किया जिसका बदला तारापुर विधानसभा की जनता लेगी तारापुर के पूर्व विधायक मेवालाल चौधरी का इलाज बिहार सरकार नहीं करा सकी! सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिल सही इलाज कोराना का नहीं हुआ जिससे उनकी मौत हुई वर्तमान सरकार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है खाद 266 के बदले किसानों को 350 में मिल रहा है बेमौसम बारिश से किसानों का धान बर्बाद हुआ है इसका सरकार अनुदान दे वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री के वादे एक 19 लाख नौकरी देने के वादे हवा रह गई है भागलपुर मैं विकास का पैसा 33 सौ करोड़ सृजन घोटाला हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी घोटाला कर सुशासन की बात कर रहे हैं सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं पुलवामा हमला के शहीदों में हुए तीन कुंटल R D X का जांच नहीं हुआ देश के सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है निजीकरण के कारण लाखों कर्मचारी की नौकरी चली गई नौजवान को नौकरी देने के बदले छटनी किया जा रहा है अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है आजादी के बाद पहली बार देश के चार सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि संविधान खतरे में है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अपराध का ग्राफ बढ़ा है विकास योजनाओं में लूट मची है अगर मेरी सरकार बनी तो सभी को शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था किसान मजदूर पर ध्यान दिया जाएगा बढ़ती महंगाई पर रोक लगाया जाएगा
नुक्कड़ सभा के दौरान संबोधन केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, अरुण शाह ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु, विधायक चेतन आनंद ,भाई बिरेंद्र , विजय सम्राट ,पूर्व विधायक रामदेव यादव, संजय यादव ,शक्ति यादव , विजय प्रकाश, मुकेश यादव ,लाखो यादव, कंचन रजक, बमबम यादव ,सुनील सिंह ,अशोक यादव, आदि शामिल थे।