मुखिया का ट्रैक्टर हादसा में हुई मौत से बना मातमी माहौल, खगड़िया

पूर्व मुखिया मुकेश कुमार का ट्रैक्टर हादसा में हुई मौत ।। Inquilabindia

IMG 20221009 WA0014 1

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश फाइटर का मिसी ट्रैक्टर हादसा में मौत हो जानें से क्षेत्रों में मातमी दृश्य बन पड़ी। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि कबेला ढाला जीएन बांध के उत्तरी छोर पर ट्रैक्टर को बैक कर लगा रहे थे, कि इसी दौरान बांध के नीचे सरक गई और वह घटना का शिकार हो गया। जिसके पश्चात आनन फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे कि अस्पताल जाने के क्रम में हीं उनकी मौत हो गईं। मालूम हो कि मुकेश कुमार उर्फ मुकेश फाइटर शुरुआती पंचवर्षीय काल में मुखिया पद पर विजई हुए थे। यद्यपि उस समय किसी कारणवश वो फरारी जीवन व्यतीत कर रहे थे, जिस कारण वे शपथ नहीं ले पाए थे।

IMG 20221009 WA0012

इसके पश्चात वो धीरे-धीरे हुए सामाजिक धारा में आ गए थे। इनके दो पुत्र गौरव कुमार और प्रणव कुमार हैं। जिसमें बड़े पुत्र गौरव कुमार बंगलौर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जिनकी शादी दो साल पुर्व हीं हिन्दू रिति रिवाज के साथ हुई थी। जबकि छोटे पुत्र भी प्रनव कुमार भी मुंबई में प्राइवेट जॉब करते हैं। इतना ही नहीं मुकेश फाइटर इलाके के चर्चित किसान के रूप में भी जाने जाते थे। उनके निधन से पुरे क्षेत्रों में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, उपमुखिया विजय ठाकुर, पंचायत समिति प्रतिनिधि दयानंद हजारी, सरपंच बांके चौधरी, वार्ड प्रतिनिधि चंदन झा आदि ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

IMG 20220309 WA0010 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *