Site icon INQUILAB INDIA

बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दाता के मजार पर की चादरपोशी

IMG 20230312 WA0023

बिहपुर। कौमी एकता, सर्वधर्म सद्भाव, आपसी भाईचारे क़ा प्रतीक प्रखंड के मिल्की गांव स्थित सैय्यदना हजरत दाता मांगनसाह रहमतूल्ला अलैह के सलाना उर्स पर जायरीनों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। वही रविवार की शाम बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दाता के दर पर हाजरी लगायी। उन्होंने दाता के मजार पर चादरपोशी कर विश्व शांति के लिये अमन चैन की दुआ भी मांगी। इस मौके पर कहा दाता के मजार सच्चे दिल से माथा टेकने से बिगड़े काम बन जाते हैं। इस दर से कोई सवाली खाली नही लौटता है। वही मौके पर बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र,श्रीहरि चौधरी, रूपेश कुमार रूप, मिथिलेश कुमार, संजय राय, बिक्की कुमार,गौतम कुमार, संतोष कुमार सावर्ण,कल्याण झा, मौजूदगी थे।

Exit mobile version