बाल संसद का गठन

5

बिहपुर:प्रखंड के कन्या इंटरस्तरीय स्कूल साेनवर्षा में बाल संसद गठित हो गया।बुधवार को इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों की मौजूदगी थी।

national childrens day pundit jawaharlal nehru birth anniversary2275335302436238365943752831

प्रभारी प्रधानाध्यापक नृपेश कुमार ने बताया कि कक्षा 11 वीं की काजल कुमारी अध्यक्ष,अंजली कुमारी उपाध्यक्ष,कक्षा नौ की साक्षी कुमारी प्रधानमंत्री,राखी कुमारी उप प्रधानमंत्री,प्राची कुमारी शिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य व स्वच्छता मंत्री सुहानी कुमारी,जल व कृषि मंत्री मुस्कान कुमारी,कक्षा 11 वीं की सोनी कुमारी विज्ञान व पुस्तकालय मंत्री,सांस्कृतिक व खेलमंत्री ज्योति कुमारी,वंदना मंत्री छवि कुमारी व बिजली व विद्युत मंत्री नाजुक कुमारी आदि को पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुनाव किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *