भागलपुर सुलतानगंज मे समाजिक संगठन एंव सभी राजनैतिक दल के नेताओं ने एकजुट होकर पहली बार भागलपुर स्थापना दिवस धुमधाम से मनाएं गए।इस दौरान तमाम समाजिक संगठन एंव सभी राजनैतिक दल के नेताओं ने सुलतानगंज चौक बजार मे पांच सौ एक दीप प्रज्वलित कर भागलपुर स्थापना दिवस मनाते हुए भारत माता के जयकारे एंव भागलपुर जिंदाबाद के नारे.लगाए गए।
इस दौरान भाजपा अभीनेत्री डॉ.अलका चौधरी ने कहा कि भागलपुर स्थापना दिवस एनडीए तमाम कार्यकर्ता एकजुट होकर मना रहे हैं।और सभी भागलपुर वासीयों से भागलपुर स्थापना दिवस मनाने कि अपिल किये।साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता सन्नी चौधरी ने भी कहा सभी सदस्यों द्वारा एकजुट होकर पहली बार भागलपुर स्थापना दिवस मनाए।और लोगों से स्थापना दिवस मनाने कि अपिल किये।वहीं कोंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि भागलपुर कि धरोहर पुरे भारत में एक पहचान बना चुके हैं।
जो भागलपुर कि स्थापना दिवस सभी को मिलजुल मनाना चाहिए।इस दौरान अखिल भारतीय विघर्थी परिषद सागर कुमार उर्फ डीएम,अमन पासवान, मनीष ठाकुर, राहुल पासवान, सौपनिल झा,अमित यादव,राहुल कुमार,एनडीए के कार्यकर्ता रुबी देवी,नीलम देवी,गौतम सिन्हा, भुषण यादव,कोंग्रेस नेता सुबोध सिंह,पंकज कुमार ,वार्ड पार्षद रमायण शरण गुप्ता, सहित इत्यादि समाजिक संगठन एंव सभी दल के नेता मौजुद थे।