सुलतानगंज नगर परिषद के चुनाव को लेकर वार्ड 17 प्रत्याशी शिवानी कुमारी ने वार्ड में जन संम्पर्क अभीयान तेज।

IMG 20220929 WA0051

सुलतानगंज नगर परिषद के चुनाव को लेकर वार्ड 17 प्रत्याशी शिवानी कुमारी ने वार्ड में जन संम्पर्क अभीयान तेज।

भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह मिलते ही वार्ड 17 के प्रत्याशी शिवानी कुमारी ने जन संम्पर्क अभीयान तेज करते हुये सभी मतदाताओं को वार्ड के विकास के लिये मतदान करने कि अपिल कर रहे हैं।जिससे वार्ड का विकास हो सके।

वहीं वार्ड 17 के प्रत्याशी शिवानी कुमारी ने बताया की वार्ड में नलजल ,सडक नाला का निर्माण नहीं हो पाया हैं।अगर वार्ड की जनता हमे चुनाव जिताती हैं तो वार्ड 17 में समुचित व्यवस्था करुगी।।इस दौरान सर्मथकों ने वार्ड 17 प्रत्याशी शिवानी कुमारी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये ईबीएम मशीन के 2 नम्बर पर ढोलक छाप पर बटन दबाकर जिताने कि बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *