बिहपुर सोनवर्षा के कुख्यात अपराधी कन्हैया की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया एसपी ने कई थानों की पुलिस के साथ बिहपुर, नारायणपुर गंगा दियारा इलाके में चलाया पैदल कॉम्बिंग ऑपरेशन ।।
- एसपी ने कहा भयमुक्त मिले किसान, मजदूर और मवेशी पालक
एसपी ने कहा किसानों को सताने वाला अपराधी कोई भी हो छोड़ा नही जाएगा
अपराधी जहां तक जाएंगे हम वहां पहुंचेगे
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक शुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में रविवार को बिहपुर थाना कांड संख्या- 760/22, सोनवर्षा निवासी हत्यारोपी कुख्यात अपराधी कन्हैया चौधरी और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बिहपुर थाना क्षेत्र और नारायणपुर के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा दियारा इलाके में पैदल कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। वही नवगछिया एसपी ने एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर ओपीध्यक्ष अजित कुमार, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं दर्जनो सशस्त्र बलों के साथ बिहपुर के सोनवर्षा, नारायणपुर, चकरामी, शाहपुर, मौजमा, गनौल, नारायणपुर जहाज घाट इलाके में पैदल मार्च करते हुए एसपी ने प्रत्येक बासा पर रह रहे किसानों और खेत मे काम कर रहे मजदूरों से बात कर उनका हाल जाना। इस दौरान किसी भी किसानों, मजदूरों ने किसी प्रकार की समस्या या शिकायत नही किया।

मौके पर एसपी ने किसानों से स्पष्ट शब्दो में कहा कि भयमुक्त होकर रहें और खेतीबारी करें। कही भी किसी दबंगो या अपराधियों की नही चलेगी। किसी अपराधी दबंगो द्वारा किसानों को सताने या परेशान करने की लिखित सूचना स्थानीय थाना को दें। कार्यवाई नही हो तो सीधा उनके कार्यालय आवेदन लेकर पहुंचे। कार्यवाई अवश्य होगी। वही अपराधी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अपराधियो द्वारा चकरामी के किसानों को धमकाने और परेशान करने की सूचना मिलते ही ऑपरेशन चलाकर बिहपुर और भवानीपुर ओपी क्षेत्र के गंगा दियारा इलाके के किसानों से मिलकर हाल जाने सभी भयमुक्त है। कही किसी प्रकार की शिकायतें नही मिली।

एसपी ने कहा बिहपुर, भवानीपुर ओपी समेत कई थानों की पुलिस प्रत्येक दिन दियारा के किसानों और उनके फसल की सुरक्षा एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए लगातार जॉइंट ऑपरेशन चलाया जाता है। एसपी ने कड़े लहजे में कहा, किसानों को परेशान करने वाला, रंगदारी या धमकाने वाला कोई भी अपराधी हो उसे बक्सा नही जाएगा। किसी भी सूरत में क्षेत्र में शांति कायम रहेगी। अशांति फैलाने वाले अपराधी जेल के अंदर रहेंगे। जहां तक अपराधी जाएंगे वहां हम पहुंचेंगे। वही फरार हत्यारोपी कन्हैया की गिरफ्तारी जल्द होगी। पुलिस उसके गिरोह तक पहुंच गई है। जल्द ही कन्हैया को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।