सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में डेंगू बचाव हेतू युद्ध स्तर से फोगिंग कार्य आरंभ।
भागलपुर सुलतानगंजः बिहार में.डेंगू का कहर को देखते हुये नगर परिषद सुलतानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न वार्ड में डेंगू ज्वर से बचाव हेतू युध्द स्तर से फागिंग कार्य कराये जा रहे हैं ।इस दौरान नगर परिषद के निरक्षक दिलिप कुमार दुबे ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार के निर्देश पर डेंगू ज्वर से बचाव हेतू युद्ध स्तर से शहर के विभिन्न वार्ड में फोगिंग कार्य कराये जा रहे है। जिससे शहर के लोगों को डेंगू बिमारी से बच सके।इस कार्य में नगर परिषद के कई कर्मचारी कार्य में लगे हुये थे।