भागलपुर सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नम्बर 1,2,3 के गंगा किनारे गांव बाढ के चपेट मे.हैं।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गंगा जल स्तर बढने से 15 दिनों से घर मे पानी प्रवेश कर गया हैं।और सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिल पाया हैं।वहीं ग्रामीणों ने मांग किया कि एक नाव कि व्यवस्था कि जाए ।जिससे घर से बाहर मार्केट जा सके।साथ ही गरीब परिवारों ने बताया कि गाय का चारा व राशन दिया जाए ।जिससे हम लोगों का परिवार का जीवन यापन हो सके।वहीं वार्ड पार्षद राहुल यादव ने बताया कि बाढ के पानी से सैकडों घर गंगा मे डुब गए हैं।ग्रामीणों ने मांग किया हैं कि नाव व भोजन कि व्यवस्था कि जाए ।इसके लिए अधिकारियों को सारी समस्याएं से अबगत कराया गया हैं।लेकिन कोई सुविधा नहीं मिल पाया हैं।साथ ही पुर्व सभापति दयावती देवी ने भी ग्रामीणों कि मांग को देखते कहा कि दो सौ से अधिक घर बाढ कि चपेट मे हैं।कार्यपालक पदाधिकारी व सीओ ,विडिओ से मांग किया कि नाव कि व्यवस्था एंव किचन कि सुविधा दि जाए।जिससे इन गरीब परिवारों का जीवन यापन हो सके।इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजुद थे।
सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड मे घुसा बाढ का पानी ,ग्रामीणों ने अधिकारियों से नाव व किचन कि व्यवस्था कि मांग।।।
सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड मे घुसा बाढ का पानी ,ग्रामीणों ने अधिकारियों से नाव व किचन कि व्यवस्था कि मांग।।।