चैती नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर ध्वजारोहण।। InquilabIndia

चैती नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर ध्वजारोहण।। InquilabIndia

IMG 20210421 WA0069

रामनवमी एवं चत्री पूजा को लेकर भागलपुर सुलतानगंज के ध्वजा गली के महावीर अस्थान में ध्वजारोहण के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन मां दुर्गा मंदिर एवं महावीर मंदिर में पूजा पाठ करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है ।इसलिए भक्त पूजा पाठ करने मंदिर पहुंचते हैं ।वहीं मंदिर के पुजारी बम- बम बाबा ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण मंदिर को बंद रखा गया है।

IMG 20210421 WA0068
रामनवमी

तब पर भी भक्त मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ कर रहे हैं। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण इस बार महावीर अस्थान में ध्वजारोहण कम हुआ। वहीं भक्तों ने बताया कि मां दुर्गा तथा महावीर जी से प्रार्थना करते हैं कि भारत देश को कोरोना महामारी से रक्षा करे इसके लिए ईश्वर से कामना किए ।इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता दिलिप गुप्ता एंव उनकी धर्म पत्नी ने मंदिरों मे पुजा पाठ करते हुए हनुमान चलिसा प्रत्येक वर्ष की भार्ती इस बार भी मंदिरों मे हनुमान चालीसा का वितरण किए।इस दौरान दिपिल गुप्ता ने मीडिया को बताया कि वैश्विक महामारी पुरे दुनिया से खत्म हो इसके लिए इश्वर से प्राथना किए साथ ही मंदिरों मे पर्दा देकर करोना मुक्त कि बात कही।इस दौरान मंदिर के पुजारी मुनमुन झा ,आदित्य झा, राहुल झा एवं मंदिर के कार्यकर्ता संतोष गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रामायण शरण गुप्ता, सुजीत गुप्ता, सुदामा कुमार, गुड्डू कुमार, मुन्ना कुमार इत्यादि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *