आधार सही करने के नाम पर मांगे पांच हज़ार, अवैध वशूली पर बिफरे बिहपुर विधायक

आधार सही करने के नाम पर मांगे पांच हज़ार, अवैध वशूली पर बिफरे बिहपुर विधायक

22 3 4955598 835x547 m

बिहपुर प्रखंड कार्यालय में आधार केंद्रों में अवैध पैसा वशूली थमने का नाम हीं नही ले रहा है । शुक्रवार को प्रखंड के हरियो निवासी अजय शर्मा अपने बेटे प्रिंस का आधार कार्ड अपडेट कराने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय स्थित सेंटर में पहुंचे थे।जहां मौजूद कर्मी मृत्युंजय कुमार के द्वारा उनसे पांच हजार रूपया मांगा गया।पैसा देने से असमर्थ अजय शर्मा अपनी परेशानी को लेकर बिहपुर स्थित राजग के केंद्रीय कार्यालय पहुँच गए।जहां विधायक ई.शैलेंद्र मौजूद थे।अजय शर्मा ने विधायक को पूरी बाताें की जानकारी देते हुए उन्हें आवेदन भी दिया।

जिसके बाद विधायक श्री शैलेंद्र प्रखंड कार्यालय अजय शर्मा को साथ लेकर पहुंचे।जहां बीडीओ सत्यनारायण पंडित को पूरे मामले की जानकारी दी।वहीं उक्त कर्मी को बुलाकर भी पूरे मामले की जानकारी ली। आधार कर्मी के द्वारा पैसा मांगने की बात सहजता से स्विकार करते हुए बताया गया की उपर के अधिकारी पैसा ज्यादा मांग रहे । कर्मी के द्वारा उपने के अधिकारी को कॉल भी सबके सामने हीं कर दिया गया।हलांकि कॉल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बात की तो उसने पैसे मांगने की बात पर पहले चुप्पी साध ली फिर कॉल कट कर दिया।जिसके बाद विधायक ने बीडीओ से उक्त पैसा मांगने वाले कर्मी को दंडित व एफआईआर करने को कहा।वहीं विधायक ने पूरे मामले डीएम को उक्त कर्मी पर कार्रवाई करने करने के लिए पत्र भी प्रेषित किया है।

img 20240706 wa00007980810086368262155

श्री शैलेंद्र ने कहा की प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है । किसी भी हाल में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही की जाएगी । ज्ञात हो की पूर्व में बिहपुर के आधार केंद्रों में अवैध वशूली के आरोप लग चुके हैं ।बावजूद इसके किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *